कहीं जमीं पर न आ जाये ........
____________________________
दो तीन दिन पहले एक क्लिप एक न्यूज़ चेनल पर बहुत दिखाई जा रही थी |यू ट्यूब पर भी कितने लोगो द्वारा देखी गयी |यह थी.. साईबेरिया की वर्फ में दबे हुए एलियंस के मृत शरीर की |
एलियंस कैसे होते है ,कहां रहते हैं और उनकी भाषा क्या है ?यह सवाल हम सबके लिए फ़िलहाल पहेली बने हुए हैं |जादू जैसे एलियंस महज किस्से कहानियों का हिस्सा नहीं है हकीकत में भी पृथ्वी से कोसों दूर उन जैसे कुछ जीवों ने अपनी दुनिया बसा रखी हैं विश्व के शीर्ष भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग खुद इन जीवों के अस्तित्व की तस्दीक करते हैं |डिस्कवरी चेनल पर उन्होंने कहा कि वेशक एलियंस दुसरे ग्रहों पर साँस ले रहे है लेकिन इन्सान को उनसे दूरी बनाये रखने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि दोनों के बीच तकरार का नतीजा खतरनाक हो सकता है | उन्होंने चेताया कि एलियंस संसाधनों की तलाश में कभी भी पृथ्वी पर धावा बोल सकते है |लिहाजा वैज्ञानिक ऐसे कोई भी सुराग न छोड़े , जिसके निशान खगालते हुए वे हम तक पहुंच जाये स्टीफन की माने तो हमे एलियंस से सम्पर्क साधने की वजाय उन्हें नजरंदाज करना चाहिए |
सर्च फॉर एक्स्ट्रा तेरेस्तियल इंटेलिजेंस के संस्थापक वैज्ञानिक फ्रेंक ड्रेक ने एलियंस की जासूसी करने का सुझाव पेश किया |उन्होंने कहा इस काम के लिए सुदूर ग्रहों पर अन्तरिक्ष यान भेजे जाये| इस यान की मदद से इन ग्रहों पर रहने वाले एलियंस के वार्तालाप या संदेश सुने जाये | फ्रेंक की यह प्रस्ताव रिपोर्ट न्यू साइंटिस्ट मैग्जीन में छपी है |
परन्तु हॉकिंग ने धरती से अन्तरिक्ष में रेडिओ सिग्नल छोड़ने के प्रति आगाह किया है इसके अलावा दुसरे ग्रहों पर यान भेजने से मना किया है जिनपर पृथ्वी का रास्ता सुझाने वाले नक्शे मौजूद हों | हॉकिंग ने कहा मेरी गणित की समझ मुझे एलियंस की मौजूदगी को सिरे से ख़ारिज करने से रोकती है |इन्सान की भलाई इसी मे है की वे उनसे दूर रहें |
yeee baat bilkul sachiiii hhhhhhh
ReplyDeleteyeee baat bilkul sachiiii hhhhhhh
ReplyDelete